Monday, November 8, 2010

ज्ञानोदय़


काम करने का सबसे बडा पुरस्कार , अधिक काम करने का अवसर है ।(एड्वेर्ड साल्क)

स्वाभावीक मित्र भाग्य से ही मिलते हैं ।ऐसे मित्र विपत्ती में साथ नहीं छोड़ते ।(नारायण पंडित )

जीवन किसी को स्थायी संपत्ती के रूप में नहीं मिलाहै। (लुकीटस)
जो कमज़ोरे होता है वही सदा रोष करता है । हाथी चींटी से नहीं , चींटी-चींटी से द्वेष करती है ।(गांधिजी )


वास्तव में वे ही श्रेष्ट है , जिनके ह्रदय में सदा दया और धर्म बसता है । (मलूक दास )

No comments:

Post a Comment